कुशीनगर :ईशाई धर्म का प्रचार कर धर्मांतरण करा रहे तीन व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जनपद कुशीनगर के खड्डा तहसील क्षेत्रान्तर्गत हनुमानगंज थाना के गांव बोधी छापर में ईशाई धर्म का प्रचार कर धर्मांतरण कराने का मामला प्रकाश में आया है
जिसमें महाराजगंज जनपद के दो व्यक्तियों सहित एक बोधिछापर के व्यक्ति को हनुमानगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बताते चलें कि हनुमानगंज थाना क्षेत्र की ग्राम सभा बोधी छपरा में विनोद साहनी पुत्र मदन साहनी के घर काफी दिनों
से महाराजगंज जनपद के थाना क्षेत्र सिंदुरिया ग्राम मथानिया निवासी जितेंद्र साहनी रामउदेश साहनी आकर सप्ताह में 1 दिन ईसाई धर्म का प्रार्थना सभा करा रहे थे
इसी क्रम में बीते बुधवार की दोपहर को भी ईसाई धर्म का प्रार्थना सभा करा रहे थे
तथा समझा रहे थे कि प्रभु यीशु की शरण में जाने से आप सभी लोगों का कष्ट दूर हो जाएगा तथा आप सभी लोग ईसाई धर्म स्वीकार करले।
इसकी भनक लगते ही हनुमानगंज पुलिस सक्रिय हो उठी और दबिश देकर जितेंद्र साहनी रामउदेश साहनी विनोद साहनी को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी।
पुलिस ने वहां से ईसाई धर्म का प्रचार सामग्री भी बरामद किया है। हनुमानगंज पुलिस ने तीनों व्यक्तियों को धारा 505, 120 बी के तहत जेल भेज दिया
इस प्रकार कराए जा रहे धर्मांतरण को लेकर पूरे गांव में एक अजीब ही दृश्य देखने को मिल रहा है
इस संबंध में थानाध्यक्ष हनुमानगंज रामसहाय चौहान का कहना है कि यह लोग काफी दिनों से यहां आकर ईसाई धर्म स्वीकार करने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे थे
जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर धारा 505 तथा 120 बी के तहत जेल भेज दिया है।