कुशीनगर :कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने माननीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारीगणों के साथ की बैठक
कुशीनगर :कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारीगणों की बैठक आयोजित की गई।
उक्त बैठक में माननीय विधायक पडरौना मनीष जायसवाल व फाजिलनगर विधायक प्रतिनिधि रामवृक्ष गिरी उपस्थित रहे।
बैठक दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ पिछली बैठक की कार्यवृत्ति के संदर्भ में चर्चा की गई तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई
समस्याओं के निस्तारण की प्रगति को जाना गया। जिलाधिकारी ने मामले के विलंब निस्तारण पर संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
इस क्रम में आज की बैठक में माननीय विधायक पडरौना द्वारा विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग से संदर्भित समस्याएं उठाई गयी।
मा0 विधायक ने ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग, फीडर की समस्या, लो वोल्टेज की समस्याएं उठायी तथा लोक निर्माण विभाग से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में टूटी हुई
सड़कें, सड़कों पर जलजमाव, चौराहों पर दुर्घटनाओं से बचाव हेतु सुरक्षा की दृष्टि से इंतजाम के बारे में भी चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत आर0 के0 गुप्ता को निर्देशित करते हुए
कहा कि विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर या अन्य अधिकारी गणों द्वारा फोन नहीं उठाए जाने की समस्या आम होती जा रही है।
इस क्रम में उन्होंने विद्युत विभाग पडरौना के अधिशासी अधिकारी जय शंकर राय को फोन नहीं उठाए जाने पर फटकार लगाई ।
डी एम ने कहा कि अधीक्षण अभियंता यह आश्वस्त करें कि उनके अधिकारीगणों द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत से संबंधित फोन को तत्काल उठाया जाए।
जिलाधिकारी महोदय ने सभी विभागों के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि गणों द्वारा उठाए गए प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो।
इन समस्याओं पर अधिकारी व्यक्तिगत रूप से ध्यान दें तथा समस्याओं का निस्तारण ससमय करवाएं ।
इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक द्वारा झंडा वितरण कार्यक्रम भी संपन्न किया गया।
जिलाधिकारी महोदय ने सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि झंडे का सम्मान सुनिश्चित करे, झंडारोहण के बाद झंडे को उतने ही सम्मान के साथ फिर सुरक्षित रखना है।