कुशीनगर :ट्रेनों में चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश,दो शातिर चोर गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण
में तथा क्षेत्राधिकारी खड्डा संदीप वर्मा के नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान
के क्रम में आज दिनांक को थाना हनुमानगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर पनियहवा ढाला के पास से
चलती ट्रेनों में चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के दो अभियुक्तों
1.जैकी शर्मा पुत्र बृजेश शर्मा साकिन पटेसरा (मदनपुर) थाना नौरंगिया जनपद पश्चिमी चम्पारण (बिहार)
2.विकास कुमार मध्देशिया पुत्र स्व0 रामअवदध शाह साकिन पटेसरा थाना नौरंगिया जनपद पश्चिमी चम्पारण (बिहार) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त
वाहन सहित चोरी के एक अदद लैपटाप, एक अदद टैबलेट,12 अदद एन्ड्राएड मोबाइल ( कुल कीमत लगभग-247000 रुपये)
तथा एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 2200 रुपये नगद बरामद किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 137/22 धारा 41/411 भा0द0वि0 व
मु0अ0सं0 138/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.जैकी शर्मा पुत्र बृजेश शर्मा साकिन पटेसरा (मदनपुर) थाना नौरंगिया जनपद पश्चिमी चम्पारण (बिहार)
2.विकास कुमार मध्देशिया पुत्र स्व0 रामअवदध शाह साकिन पटेसरा थाना नौरंगिया जनपद पश्चिमी चम्पारण (बिहार)
अपराध करने का तरिका
अभियुक्तगणों ने पूछताछ मे बताया कि हमलोग बगहा से गोरखपुर तक की ट्रेनो मे सफर कर रहे छात्रो व यात्रियों के लैपटाप,
टैबलेट व मोबाइल चुराते है तथा ग्राहक ढूँढकर उचित दाम पर बेच देते है।
रिपोर्ट :S. S. Singh