कुशीनगर :डीआरएम ने खड्डा व पनियहवा रेलवे स्टेशनों का किया निरीक्षण,साफ-सफाई का निर्देश दिए
Riport: S.S.Singh
खड्डा/कुशीनगर :पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डीआरएम वाराणसी रामाश्रय पांडेय ने
बुधवार को खड्डा व पनियहवा रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए रेलवे स्टेशनों पर एक एक विन्दुओ पर ध्यान देते
हुए साफ-सफाई का निर्देश दिए। इस दौरान खड्ढा व्यापार मंडल के लोगों ने
विभिन्न मांगों को लेकर मांग पत्र भी सौंपा।जिसपर उचित मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया।
वताते चलें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डीआरएम वाराणसी बुधवार को वाल्मीकिनगर रेलवे स्टेशन से
पनियहवा रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए
विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके बाद उन्होंने
खड्डा स्टेशन पहुंच निरीक्षण किया तो अफरा तफरी मच गया।
उन्होंने प्लेटफार्म पर रखा बिजली बाक्स को हटाने का निर्देश दिया। प्रवेश द्वार नीचा होने पर आवश्यक निर्देश दिया।
उन्होंने स्टेशन पर रखे अनावश्यक बोर्ड हटाने, साइन बोर्ड स्पष्ट लगाने और
साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश दिया। खड्डा रेलवे स्टेशन व्यापारियों
द्वारा 7सूत्रीय मांग पत्र सौंपे जाने के बाद कहा कि पूर्व की भांति जननायक एक्सप्रेस व पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेनों का
ठहराव होगा तथा रेलवे स्टेशन की आय बढ़ाने के लिए अलग बुकिंग काउंटर की व्यवस्था की जाएगी।
इस मौके पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ए के सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ दूरसंचार
सिग्नल इंजीनियर जसवीर सिंह सहित पुलिस बल व व्यापारी नेता दुर्गेश वर्मा संतोष जायसवाल राकेश संदीप श्रीवास्तव
अमरचंद मद्धेशिया नत्थू शर्मा ईश्वर सिंह दिलीप बर्मा दीनानाथ मद्धेशिया चंदन।आदि लोग मौजूद रहे।