कुशीनगर :तहसील कर्मी का बाइक उचक्को ने उड़ाया मोबाइल
खड्डा/कुशीनगर:खड्डा तहसील में तैनात एक कंप्यूटर ऑपरेटर का मोबाइल मुख्य चौराहा बगल में ही तहसील होने के कारण सुबह से शाम तक पुलिसकर्मी रहते हैं
किंतु उनके जाने के बाद लगभग रात्रि 9:00 बजे के आसपास बाइक उच्चको तहसील कर्मी का ले उड़े बताते चलें
कि तहसील कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर संजय यादव अपना कार्य कर घर जाने के लिए रात्रि लगभग 9:00 बजे के आसपास सुभाष चौक पर खड़े थे
उसी दौरान उनके मोबाइल पर फोन आ गया और वह बात करने लगे तभी अपाची सवार दो उचक्को ने संजय यादव के हाथ से मोबाइल छीन कर ले उड़े
इस तरह की घटना खड्डा नगर में आम हो चुकी है
रिपोर्ट :Am. Ansari