कुशीनगर :दीवार तोड़कर चोरों ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर हुए चंपत
कुशीनगर :खड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बरवा रतनपुर के शेख टोला में रविवार की बीती रात बसरुद्दीन अंसारी के घर पर 18 इन्च मोटा दीवार तोड़कर चोरों ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर चंपत होने में सफल हो गए।
बताते चलें कि चोरी हुए घर के गृहस्वामिनी ने बताया कि रात्रि 11 बजे के लगभग हम लोग सोने के लिए बगल के कमरे में चले गए सोने के बाद चोरों ने दीवार तोड़कर घर में घुस चोरी करने में सफल हो गए
जिस कमरे में हम सो रहे थे उस कमरे की दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया गया
चोरों ने बाहर से बंद कर दिया गया इस चोरी में हमारा लाखों का सामान चोरी हो गई है मेरे घर में एक लड़की की शादी का सारा सामान, जेवर, पैसे, कपड़े, बर्तन, आदि सामान था
उस पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया करीब 3 बजे के आसपास नींद खुली तो मैंने फाटक खोलना चाहा लेकिन फाटक बाहर से बंद था
किसी तरह फाटक को खोल कर बाहर निकले तो देखा कि घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है
जिसकी सूचना घर वालों ने 112 नंबर की पुलिस को दी मौके पर पहुंचे 112 नंबर की पुलिस ने मौके का जायजा लेते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुट गई वहीं ग्रामीणों का कहना है
कि इस तरह की चोरी की कई वारदात हो चुकी है लेकिन अब तक संबंधित थाने से एक भी चोरी की वारदात का पर्दाफाश नहीं हो पाया है
इस संबंध में एसएचओ खड्डा से संपर्क करने पर बताएं कि मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट :AM. Ansari