कुशीनगर :दो पिकप वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 12 राशी गोवंशीय पशु बरामद, तीन अन्तर्जनपदीय पशु तस्कर गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के
पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा के नेतृत्व में जनपद में गोवंशीय पशुओं की तस्करी के रोकथाम एवं तस्करो की गिरफ्तार हेतु चलाये जा रहे
अभियान के क्रम में आज दिनांक को थाना तमकुहीराज पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान लतवाचट्टी नेशनल हाइवे के पास से
दो अदद पिकप वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही कुल 12 राशी गोवंशीय पशुओ को बरामद कर तीन नफर अभियुक्तों
1.कृष्णा पुत्र श्रीभागवत ग्राम महाबीर छपरा थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर 2.रामअशीष पुत्र रामसजन ग्राम महाबीर छपरा थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर
3. सतीश कुमार पुत्र रामकरन ग्राम महाबीर छपरा थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 41/2022 धारा- 3/5A/5B/8 उ0प्र0गो0नि0अधि0 व 11 पशु क्रुरता निवारण अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।