कुशीनगर :नगर पंचायत ऐतिहासिक सिराज अहमद ने विभिन्न विद्यालयों में किया ध्वजारोहण
ब्यूरो कुशीनगर :आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पंचायत खड्डा में मदरसा असर्फिया अल्हेसुनत अनावरूल उलूम वार्ड नंबर 11व गीता मिशन स्कूल वार्ड नंबर 1 व
डॉक्टर अंबेडकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय तुर्कहा रोड खड्डा ध्वजारोहण कार्यक्रम में नगर पंचायत के प्रत्याशी सिराज अहमद को मुख्य अतिथि बनाया गया
जिसमे ध्वजारोहण करने का स्वभाग्य प्राप्त हुआ साथ में तेजप्रताप यादव, उपेन्द्र सिंह सोनू राजभर मोनू अंसारी इमरान खान अयूब अली तथा इमामुद्दीन अंसारी इत्यादि
लोग स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण में नगर के सम्मानित नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के नेता सिराज अहमद कार्यक्रम में शामिल होकर छात्र छात्राओं का मनोबल देश के प्रति बुलंद किया।