कुशीनगर :नारायणी नदी उस पार आधा दर्जन गांव बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों का जनजीवन अस्त व्यस्त
कुशीनगर :खड्डा क्षेत्र गंडक नारायणी नदी उस पार दियारा के आधा दर्जन गांव में नदी का घुसा पानी बाढ़ से प्रभावित हुआ पूरा गांव ग्रामीणों का जनजीवन अस्त व्यस्त बताते चलें कि
गंडक नारायणी नदी से सटे गांव पर एक बार फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है मानसून के पूरे शबाब में लौट आने से क्षेत्रों में हो रही भारी वर्षा के बाद गंडक नदी अपने उफान पर
हर तो वही बाल्मीकि गंडक बराज से 2 लाख 60 हजार क्यूसेक पानी नदी में छोड़े जाने के कारण खड्डा क्षेत्र के शिवपुर हरिहरपुर नारायणपुर मरिचहवां आधा दर्जन गांवों में
निरंतर जल स्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है जिससे गांव के ग्रामीण पूरी तरह भयभीत है की लगातार नेपाल के पहाड़ियों पर लगातार भारी वर्षा हो रही है
अनुमान लगाया जा रहा है कि नदी में जिस तरह तेरी से जल स्तर बढ़ रहा है। नदी के जल स्तर को देखते हुए 3 लाख क्यूसेक से अधिक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है
इसको लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है वहीं इंडो नेपाल सीमा पर स्थित गंडक बराज के सभी 36 फाटक खोल दिए गए हैं
तो वही बाल्मीकि गंडक बराज पर जल संसाधन विभाग की टीम कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में 24 घंटे निगरानी में जुटी हुई है
दियारा क्षेत्र के शिवपुर हरिहरपुर मरचहवां नारायणपुर के ग्रामीण नेपाल में भारी वर्षा होने के कारण ग्रामीण बाढ़ की स्थिति भयानक होने की संभावना जता रहे हैं।
रिपोर्ट :S.S.singh