कुशीनगर :पचास वर्षीय व्यक्ति ने खाया कीटनाशक, हुई मौत
कुशीनगर: खड्डा तहसील थाना हनुमानगंज थाना क्षेत्र के धरनीपट्टी में बीते दिन बृहस्पतिवार कि रात्रि 11:00 बजे के आसपास
एक 50 वर्षीय वृद्ध का शव एक गन्ने के खेत में मिलने का मामला प्रकाश में आया है बताते चलें कि नगीना केवट पुत्र बनारसी केवट उम्र लगभग 50 वर्ष ग्राम खानू छपरा
उसराहवा टोला थाना नेबुआ नौरंगिया का शव थाना हनुमानगंज क्षेत्र के धऱनी पट्टी बीती रात दिन बृहस्पतिवार को लगभग 11:00 बजे के आसपास एक गन्ने के खेत में मिला ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना हनुमानगंज को दी
थाना हनुमानगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए आसपास जांच करने के दौरान शव के पास से कोबरा नाम का एक कीटनाशक मिला आशंका जताई जा रही है
वृद्ध व्यक्ति कीटनाशक के खाने से मौत हुई होगी हनुमानगंज पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शव क़ो पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया।
S. S. Singh