कुशीनगर :पोषाहार न मिलने से खड्डा निवासी ने उप जिलाधिकारी से किया फरियाद
खड्डा/कुशीनगर:बाल विकास परियोजना खड्डा द्वारा विगत 15-16 माह से वार्ड नंबर 4 आजाद चौक बाल विकास परियोजना द्वारा पुष्टाहार लाभार्थियों को नहीं दिया जा रहा है
खड्डा नगर पंचायत के एक निवासी शकूर अंसारी ने उप जिला अधिकारी खड्डा भावना सिंह को शिकायती पत्र देकर शिकायत करते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है
प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि बीते मां 18 जून को सुपरवाइजर मंजु श्रीवास्तव द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड नंबर 4 में जो संचालित होता है उनके द्वारा जांच भी किया गया
लेकिन बाल विकास परियोजना के सुपरवाइजर जांच कर लीपापोती करते हुए मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया तो पुनः एक बार फिर प्रार्थी ने उप जिला अधिकारी खड्डा को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है l