कुशीनगर :प्रधानाचार्य/प्रबन्धक एवं शिक्षक गणों की मौजूदगी में यातायात जन- जागरूकता चलाया गया अभियान
कुशीनगर :जनपद में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में आज दिनांक को क्षेत्राधिकारी यातायात उमेशचन्द्र भट्ट के पर्यवेक्षण में
निरीक्षक यातायात सत्य सान्याल शर्मा एवं समस्त यातायात टीम द्वारा यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत
सेंट जेवियर्स स्कूल पड़रौना में विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रबन्धक एवं शिक्षक गणों की मौजूदगी में यातायात जन- जागरूकता अभियान चलाया गया
जिसमे बच्चों को यातायात के नियमों के बारे में बताते हुए यातायात के नियम के पम्पलेट्स/हैंडबिल बाटें गए साथ ही
उन्हें अपने अभिभावकगणों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया ।
सभी को बताया गया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, दो पहिया पर तीन सवारी न बैठें,
तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सदैव सीटबेल्ट का प्रयोग करने के लिए कहा गया तथा सड़क पर लापरवाही से वाहन बिल्कुल न चलाने के निर्देश दिये गये
साथ ही स्कूल के वाहन चालकों को वाहन चलाते समय सीटबेल्ट लगाने और सदैव यातायात नियमो का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया।
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रवादी भावनाओ को विकसित करने, राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करने
तथा अपने सोशल मीडिया साइट्स तथा घर पर तिरंगा लगाने,फहराने के लिए भी प्रेरित किया गया।