कुशीनगर :मदरसा के छात्र छात्राओं ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे के साथ तिरंगा जुलूस निकाल कर नगर का किया भ्रमण
कुशीनगर :खड्डा नगर पंचायत नेहरू नगर में स्थित मदरसा अशरफिया अहले सुन्नत अनवारूल उलूम के छात्र छात्राओं ने आजादी के 75 वे वर्षगांठ के रूप में मनाए जा रहे
पर्व अमृत महोत्सव मे अपनी भागीदारी निभाते हुए बड़े ही जोशो खरोश से हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे के साथ तिरंगा जुलूस निकाल कर
खड्डा नगर का भ्रमण करते हुए नगर वासियों का मन मोह लिया मदरसा के छात्र छात्राओं के देश प्रेम और अमृत महोत्सव का यह जुलूस काली मंदिर रोड होते हुए
खड्डा पनियहवा बाईपास के रास्ते खड्डा ब्लाक खड्डा तहसील रोड सुभाष चौक होते हुए मदरसा के शिक्षकों के देखरेख में वापस मदरसा में पहुंचा
इस मौके पर मदरसा के शिक्षक प्रिंसिपल ओवैस अहमद. मौलाना मकसूद आलम कादरी.मौलाना मुसाहिब अली अब्दुल सत्तार मौलाना शकील अख्तर और सारे शिक्षक मौजूद रहे
M. Ansari