कुशीनगर :लावारिश हालत में मुख्य पश्चिमी गंडक नहर की पटरी पर क्षतिग्रस्त बाईक मिली
कुशीनगर /नेबुआ नौरंगिया: थाना क्षेत्र के नंदन छपरा के पास मुख्य पश्चिमी गंडक नहर की पटरी पर शुक्रवार को क्षतिग्रस्त बाईक लावारिश हालत पड़ीं हुईं मिली है।
मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के निर्माणाधीन पटरी पर नंदन छपरा पुल के समीप रखीं गई गिट्टी के पास लावारिश हालत में बाईक पड़ी मिली।
बाईक की हेडलाईट टूटा हुआ था। लावारिश बाईक मिलने की खबर आम होते ही लोगों की भीड़ जुट गई।
ग्रामीणों की मानें तो वहां पर चपल और खुन का धब्बा पड़े होने की बात बताई जा रही हैं। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस बाईक को थाने लेती गयी।
इस सम्बन्ध में एसएचओ दिनेश तिवारी का कहना हैं कि बाईक को थाने लाया गया है, मामले की जांच की जा रही हैं।