कुशीनगर :लुट(robbery) का आरोप पुलिस जांच में निकला फर्जी
नेबुआ नौरंगिया। थाना क्षेत्र के दुबरहा गांव के समीप मुख्य पश्चिमी गंडक नहर की पटरी पर मंगलवार देर रात हुई लूट की घटना मनगढ़ंत कहानी बताई जा रही है
क्योकि पुराने बिबाद को लेकर हुए मारपीट में दूसरे पक्ष पर दबाव बनाने के लिए ऐसी मनगढ़ंत कहानी बनाई गई।
थाना क्षेत्र के मठिया आलम निवासी सोनू उर्फ सादाब उक्त नहर की पटरी पर अपने साथ लूट की घटना हुआ बता रहा था जबकि मामला दो पक्षो के बीच मारपीट का रहा।
बताते चले कि उक्त गांव में बिगत कुछ दिनों पूर्व एक महिला से शादाब उर्फ सोनू का झगड़ा हो गया था।
जिसको लेकर सोमवार को उक्त महिला के घर में सोनू घुस कर मारपीट करने लगा और तोड़फोड़ शुरू कर दिया।
सुचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।मामले में फसता देख सोनू द्वारा पीड़ित पक्ष पर सुलह समझौता हेतु दबाव बनाने के लिए लूट की कहानी रची गई।
लूट की सुचना पर सक्रिय हुई पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर एक महिला की तहरीर पर चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
थानाध्यक्ष दिनेश तिवारी ने बताया कि मामला पेशबंदी का था जिसमे पीड़ित महिला पर दबाव बनाने के लिए लूट की झूठी कहानी रची गई थी।महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।