कुशीनगर :वोट की राजनीति से गरिब परिवार सरकार की महत्वाकांक्षी सुविधाओं से है वंचित
रिपोर्ट :S. S. Singh
खड्डा/कुशीनगर:खड्डा विकासखंड खड्डा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सभा अहिरौली में सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्त्वाकांक्षी योजनाओं
जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना हो या शौचालय पाने के लिए एक गरीब परिवार पिछले सात सालों से ग्राम प्रधानों का चक्कर लगा रहा है
मामला प्रकाश में आया है बताते चले कि ग्रामसभा अहिरौली निवासी लालू सैनी पांच पुत्रियों के साथ मेहनत मजदूरी करते हुए
कबाड़ी का काम कर अपने पूरे परिवार की जीविका चलाता है लालू सैनी का कहना है कि जहां भारत सरकार द्वारा अनेकों प्रकार की योजना चलाई गई हैं
उन सुविधाओं का लाभ आज तक एक भी योजना नहीं मिला लालू सैनी का कहना है कि जब इस संबंध में ग्राम प्रधान से कई बार कहा लेकिन ग्राम प्रधान सुनने को तैयार नहीं होते हैं
वीडियो में पीड़ित परिवार ने अपना ब्यान देते हुए कह रहे हैं कि साहब देखिए यही हमारी एक छोटी सी झोपड़ी है
इसी में जीवन बसर कर अपना जीवन व्यतीत करते हैं पीड़ित परिवार ने कहा कि जब ग्राम प्रधान से योजनाओं की लाभ दिलाने की मांग करते हैं
तो साफ शब्दों में ग्राम प्रधान कहते हैं कि तुम लोग मुझको थोड़ी वोट किया है कि तुम लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाऊ
इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी खड्डा से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो नंबर तो जरूर लगा लेकिन फोन रिसीव नहीं हो पाई।