कुशीनगर :शांतिपूर्वक कृष्ण भगवान की प्रतिमा को किया गया विसर्जन
ब्यूरो रिपोर्ट कुशीनगर:जनपद के खड्डा नगर पंचायत में शांतिपूर्वक नन्हें-नन्हें बालकों द्वारा कृष्ण भगवान की बनाई गई पंडालों उसमें रखे
प्रतिमाओं को दिन सोमवार को खड्डा उपनगर सुभाष चौक रेलवे सड़क मार्ग लारी कटरा फल मंडी चौराहा
आजाद चौक जटाशंकर पोखरा होते हुए मुख्य मुख्य मार्गो से जुलूस निकालते हुए
खड्डा के पुलिस की देखरेख में शांतिपूर्वक भैंसाहा पनियहवा कुछ जुलूस बंजारी पट्टी की तरफ रुख बदलते हुए
कृष्ण भगवान की मूर्ति को शांतिपूर्वक विसर्जन किया गया जिसमें खड्डा पुलिस की मुख्य भूमिका रही