कुशीनगर :समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कुशीनगर :खड्डा नगर पंचायत के राम मनोहर लोहिया इंटर कालेज में समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सदस्यता अभियान चला कर पार्टी की नितियों से अवगत कराते हुए भाजपा सरकार पर तिखे प्रहार करते हुए पुर्व एम एल सी राम अवध यादव ने कहा
कि समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव नियत नीति में कोई संदेह नहीं है समाजवादी पार्टी जो कहती हैं वह करती है
भाजपा सरकार में लुट महंगाई बेरोज़गारी चरम सीमा पर है नौजवान रोजी रोजगार के लिए दर दर भटकने को मजबूर हैं
इसी कड़ी में आयोन के कार्यकर्ता सेराज अहमद ने 150 सदस्यों की सदस्यता दिलाई पर्व एम एल सी राम अवध यादव
धिरज सिंह सरतेज यादव बिबेक ओझा मिठाई यादव ब्यस मिश्रा मुन्ना राजभर अमर जयसवाल इमरान खान बड़े मियां सदस्यता अभियान कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
रिपोर्ट :S.S.Singh