कुशीनगर :सिराज अहमद ने हनुमान जी का नेत्र दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर जन कल्याण का किया प्रार्थना
खड्डा/कुशीनगर:जनपद कुशीनगर के खड्डा उपनगर में सिराज अहमद सभासद प्रतिनिधि व अल्पसंख्यक समाज के नगर अध्यक्ष ने मंगलवार को खड्डा नगर के सिविल लाइन,
स्वामी विवेकानंद नगर, शास्त्री नगर जटाशंकर पोखरा सहित खड्डा नगर के विभिन्न डोला मेला स्थानों पर हनुमान जी का नेत्र दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर जन कल्याण का प्रार्थना किया,
वार्ड नंबर 10 शास्त्री नगर में सिराज अहमद विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तो वहीं सिविल लाइन में डोल मेला
समिति के लोग ने सिराज अहमद को अंग वस्त्र भेंट किया।इस दौरान समिति के सदस्य व नगर के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।