कुशीनगर :हारमोनियम वादन में विकास सरगम ने बढ़ाया कुशीनगर का मान

Date:

कुशीनगर :हारमोनियम वादन में विकास सरगम ने बढ़ाया कुशीनगर का मान

Riport :S.S.Singh

युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग,उत्तर प्रदेश द्वारा तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का

आयोजन 29 अगस्त को कानपुर नगर स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय एवं हरकोर्ट बटलर प्राविधिक

विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह दिनाँक 31अगस्त को कृषि विश्वविद्यालय

परिसर स्थित कैलाश भवन सभागार में संपन्न हुआ।समारोह की मुख्य अतिथि युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग

की अपर मुख्य सचिव व महानिदेशक श्रीमती डिम्पल वर्मा रहीं। तीन दिन तक चले इस राज्य स्तरीय युवा उत्सव

कार्यक्रम में प्रदेश के सभी आठ जोन से कुल 307 प्रतिभागियों ने अठारह विधाओं में जिसमें लोकनृत्य,

लोकगीत, भरतनाट्यम, तबला, हारमोनियम आदि मे प्रतिभाग किया था।

जिसमे गोरखपुर जोन ने लोकनृत्य और हारमोनियम वादन में प्रथम वही एकांकी में दूसरे स्थान पर रहा।

हारमोनियम वादन में कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के लक्ष्मीपुर गांव निवासी विकास सरगम पुत्र

डॉ० विनोद कुमार ने प्रदेश के आठ जोनों के सभी जगहों से आये 307 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुवे प्रथम स्थान लाने में

सफल रहे। उनकी इस उपलब्धि का प्रमाण पत्र मिलते ही इनके घर परिवार सहित सभी शुभचिंन्तको मे खुशियो की

लहर दौड़ गयी। गुरुवार के सुबह इनके घर पहुचते ही स्थानीय गांव के ग्राम प्रधान धीरज तिवारी ने अपने

सहयोगियों के साथ श्री सरगम के घर जाकर एक सादे समारोह में मिष्ठान खिलाकर, माल्यार्पण किया और इनके

ऊपर पुष्प वर्षा करते हुवे अंगवस्त्र ओढ़कर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सरगम ने अपनी ये उपलब्धि बीते

माह गोरखपुर में आयोजित ज़ोन स्तरीय युवा महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुशीनगर जनपद से प्रतिनिधित्व

करते हुवे बनाया था। अब इनका चयन नेशनल स्तर पर होने वाले कार्यक्रम के लिए हो गया है। सरगम ने अपनी इस

उपलब्धि का पूरा श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है।

इनके इस उपलब्धि पर नेबुआ रायगंज शक्ति संयोजक बृजेश गुप्ता, विशुनपुरा शक्ति संयोजक सन्तोष गुप्ता, नौरंगिया

मण्डल महामंत्री संजय गुप्ता, बीडीसी अमर पासवान, रामनिवास गुप्त, रमाकांत राजभर, पुष्कर जायसवाल,

यासीन अंसारी, हरि प्रसाद, जितेन्द्र कुमार, उमापति यादव, सुधाकर गौतम, वकील राय, मिंटू श्याम,

बैजनाथ गौतम और गौतम भारती आदि सहित सैकड़ों लोगों ने इनको शुभकामना देते हुवे बधाइयां दी है।

Ajay Sharmahttp://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related