कुशीनगर :Bijali के चपेट में आने से चार लोग झुलसे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती
कुशीनगर ब्यूरो :कुशीनगर तहसील खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम मदनपुर सुकरौली में टीवी देख रहे घर के परिजन टीवी बंद करने के लिए प्लग का स्विच ऑफ करने गई तो अचानक प्लग में करंट आने के कारण चार लोग बिजली के चपेट में आ गए।
बताते चलें कि ग्राम सभा मदनपुर सुकरौली मंदिर टोला शुक्रवार की शाम कंचना सिंह पत्नी साहब सिंह उम्र 35 वर्ष के घरवाले टीवी देख रहे थे तकरीबन 6:00 बजे के आसपास टीवी बंद करने करने गई।
तो अचानक प्लक स्विच में करंट दौड़ने लगा जिसके चपेट में शंभू सिंह पुत्र उम्र 18 वर्ष रमेश सिंह उम्र 45 वर्ष रोशनी पुत्री शंभू पासवान उम्र 15 वर्ष या सभी लोग बिजली की चपेट मे आ जाने के कारण घायल हो गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहा( खड्डा )लाया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है।