नहर में गिरने से एक युवक हुआ लापता अब तक प्रशासन ने नहीं की बरामदगी मामला बना संदिग्ध
खड्डा-कुशीनगर । थाना खड्डा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा मदनपुर भेड़ीहारी में नहर में गिरने से एक युवक की मौत हो गई शव की खोजबीन में लगे हैं ग्रामीण
बताते चलें खड्डा थाना अंतर्गत ग्राम सभा मदनपुर भेड़ीहारी में बिते दिन शुक्रवार 29 जुलाई 2022 दिन को एक युवक उमेश चौहान पुत्र स्वर्गीय पारस चौहान उम्र 26 वर्ष मदनपुर भेड़ीहारी नहर के पुल पर बैठा था कुछ देर के बाद युवक अचानक नहर में गिर गया
नहर में तेज धारा होने के कारण डूब गया ग्रामीणों को जब इस घटना की जानकारी हुई तो नहर में तलाश करना जारी कर दिया लेकिन देर रात तक शव का पता नहीं चला सुबह फिर गोताखोरों द्वारा शव की खोजबीन शुरू हो गई है
ग्राम प्रधान से पूछने पर बताया यह घटना सत्य है कल पुलिस प्रशासन भी आई थी और आज सुबह से ही खोजबीन जारी है लेकिन अभी तक शव बरामद नहीं हुई है।
रिपोर्ट :s.s.singh