मामूली विवाद में पत्नी को पीट-पीटकर की हत्या
कुशीनगर । जनपद के कोतवाली क्षेत्र के सिधुआ दिलुहिया टोला में पवन विश्वकर्मा ने मामूली विवाद में पत्नी शशिकला विश्वकर्मा (22) की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
घटना शनिवार की शाम की है। पवन शराब पीकर घर पहुंचा था। घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। दंपति के एक साल की एक बेटी है।
सिधुआ दिलुहिया टोला निवासी पवन विश्वकर्मा मजदूरी करता है। शनिवार की शाम वह शराब पीकर घर पहुंचा। किसी बात को लेकर पत्नी शशिकला से उसका विवाद हो गया।
कहासुनी होने पर पवन ने पास में ही रखे डंडे से पत्नी की पिटाई शुरू कर दी। पिटाई से महिला की हालत बिगड़ गई। आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो पवन भाग गया।
घायल शशिकला को परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर महिला के मायके सुखपुरा बंगाली पट्टी से उसके पिता इंद्रजीत पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर दहेज के लिए बेटी की हत्या का आरोप लगाया।
इस संबंध में कोतवाल राज प्रकाश सिंह ने बताया कि नशे की हालत में पवन ने पत्नी को पीटकर मार डाला है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।