विद्युत विभाग के बड़ी लापरवाही के कारण भैस की मौत
कुशीनगर :खड्डा नगर पंचायत वार्ड संख्या 3 में हॉस्पिटल के ऑक्सीजन प्लांट को जा रही है 11000 की विद्युत लाइन को विद्युत कर्मियों द्वारा पोल में बांध दिए जाने से उस में उतरे
करंट से घास चर रही एक भैंस को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई ।जिससे विद्युत कर्मियों की लापरवाही स्पष्ट दिखाई देने लगी है।
बताते चलें कि खड्डा थाना क्षेत्र के पकड़ी बृजलाल निवासी महातम पुत्र रामराज की भैंस घास चलते हुए खड्डा नगर के वार्ड संख्या 3 स्थित सड़क के किनारे चर रही थी अचानक
वह विद्युत खंभे के समीप पहुंची तो तार में उतरे करेंट ने उसे खींच लिया जिससे उसकी तत्काल घटनास्थल पर ही मौत हो गई इस घटना को देख वार्ड संख्या 3 के वहां रह रहे
निवासियों में दहशत फैल गई और सभी विद्युत विभाग की लापरवाही की चर्चा करने लगे।
रिपोर्ट : M. Aasif