सभासद प्रतिनिधि एवं समाजसेवी सिराज अहमद ने जुलूस निकालने वाले बच्चों के लिए निशुल्क शुद्ध पेयजल का लगाया स्टाल
खड्डा/कुशीनगर:आजादी के 75 वे वर्षगांठ के उपलक्ष में मनाए जाने वाला महापर्व अमृत महोत्सव मैं निकाले जाने वाले छात्र-छात्राओं का झंडा जुलूस को ध्यान में रखते हुए
खड्डा नगर के सुभाष चौक पर सभासद प्रतिनिधि सिराज अहमद शुद्ध पानी का निशुल्क स्टॉल लगाकर देश के प्रति प्रेम एवं मानवता का परिचय दिया
वैसे तो सिराज अहमद खड्डा नगर और नगर के आसपास के गांव में काफी प्रचलित है
अपने सहयोगी और सरल विचारधारा के कारण हर प्रकार के सांस्कृतिक एवं सामाजिक तथा धार्मिक आयोजनों में इनका हर तरह का सहयोग रहता है
आयोजन चाहे किसी भी धर्म समाज या समुदाय का हो इसी समाजसेवी विचारधारा के कारण सिराज अहमद काफी लोकप्रिय है
आज किलानी देवी स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज ने आजादी के अमृत महोत्सव की खुशियां मनाते हुए
कॉलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा झंडा जुलूस निकाला जो शिक्षकों के देखरेख में जखनियां चौराहा से स्टेट बैंक होते हुए
हनुमान मंदिर किसान इंटरमीडिएट कॉलेज के रास्ते सुभाष चौक तहसील रोड होते हुए वापस अपने विद्यालय जखनिया
पहुंचा सुभाष चौक पर झंडा जुलूस मैं शामिल छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों का स्वागत करने के लिए
सभासद प्रतिनिधि सिराज अहमद के साथ इमरान खान.सिंटू. सद्दाम. नूर आलम. शुभम. उपेंद्र सिंह. और तेज प्रताप यादव मौजूद रहे