Canal: मुख्य पश्चिमी टुटी नहर की पटरी पूर्ण रूप से हुई ठीक,आवागमन हुआ शुरू
Canal: कुशीनगर जनपद के विकास खण्ड अन्तर्गत के ग्राम पंचायत गैनही जंगल के बुढ़वा जंगल के समीप मुख्य पश्चिमी गंडक नहर की पटरी टूट जाने से जनपद कुशीनगर-महराजगंज का आवागमन बाधित हो गया था।
खड्डा- झूलनीपुर व निचलौल क्षेत्र के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला यह मुख्य सड़क लगभग 25 मीटर टुट गया था जिससे यह मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया था।
बताते चले कि बीते दिन बुधवार को गैनहीं ड्रेन के दबाव से मुख्य पश्चिमी गंडक नहर की बायी पटरी ड्रेन का जलस्तर बढ़ जाने के कारण हो चुकी पूरी तरह जर्जर पश्चिमी गंडक नहर लगभग 30 मीटर तक टूट गया और महराजगंज- कुशीनगर का मुख्य सड़क मार्ग में आवागमन बाधित हो गया था।
इसके आस पास के गांव खड्डा क्षेत्र के ग्राम सभा गैनही जंगल, मदनपुर- सुकरौली, सिसवा गोपाल,सिसई दधीचि सहित महराजगंज के जिले में प्रवेश करने के लिए बंधे के रास्ते चक्कर काटने को लोग मजबूर हो गए थे।
मरम्मत कार्य पूर्ण रूप से शनिवार शाम को पूर्ण हो गया जिससे लोगों को पश्चिमी गंडक नहर के पटरी से आवागमन शुरू हो गया।
नहर की पटरी मरम्मत कार्य का देख-रेख में अधीक्षण अभियंता आलोक कुमार, अधिशासी अभियंता विनोद कुमार वर्मा,सहायक अभियंता इमरान आलम, सहायक अभियंता रंजीत कुमार व रूपनारायण प्रसाद के देख-रेख में इसका मरम्मत कार्य पूरा हुआ है। अब आवागमन शुरू हो गया है।