DM व SDM ने खड्डा क्षेत्र के नारायणी नदी से सटे गांव सालिकपुर महादेवा का किया निरीक्षण
कुशीनगर :खड्डा गंडक नारायणी नदी रेता क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति देख आज दिन मंगलवार को जिला (DM) अधिकारी कुशीनगर एस राज लिंगम उप जिलाधिकारी खड्डा भावना सिंह खड्डा क्षेत्र के
नारायणी नदी से सटे गांव सालिकपुर महादेवा का निरीक्षण किया गया बताते चलें कि मानसून अपने शबाब पर है लगातार क्षेत्रीय बारिश व नेपाल के पहाड़ियों पर घनघोर वर्षा
के कारण नारायणी नदी का जलस्तर बढ़ रहा है जिसकी वजह से नारायणी नदी से सटे गांव में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है नारायणी नदी का जलस्तर क्षेत्र के ग्राम शिवपुर
हरिहरपुर नारायणपुर मरचहवां इस वक्त बाढ़ की चपेट में है यह देख (DM) जिला अधिकारी कुशीनगर एस राज लिंगम उप जिला अधिकारी भावना सिंह सालिकर महादेवा गांव में पहुंच
कर निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों के दिए गए आवश्यक निर्देश इसी क्रम में रेता क्षेत्र के शिवपुर हरिहरपुर नारायणपुर मरिचहवां सड़क मार्ग ठीक न होने के व बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिम्मेदार अधिकारी रेता क्षेत्र में जाने से कतराते हैं।
रिपोर्ट : S. S Singh