Hak Kee Baat:”हक की बात जिलाधिकारी के साथ”06 दिसंबर को कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन
Hak Kee Baat:जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सोनकर ने जानकारी दी है कि मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत “हक की बात जिलाधिकारी के साथ” कार्यक्रम का आयोजन 06 दिसंबर, 2024 को पूर्वाह्न 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा तथा दहेज हिंसा आदि के संबंध में संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझावों, सहायताओं हेतु पारस्परिक संवाद किया जायेगा।
सभी संबंधित अधिकारियों को उक्त कार्यक्रम में ससमय प्रतिभाग करने की अनिवार्यता की गई है।