Inspection: थानाध्यक्ष ने किया ऐतिहासिक छठ घाट की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

Date:

Inspection: थानाध्यक्ष ने किया ऐतिहासिक छठ घाट की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

Inspection: कुशीनगर जनपद  पुलिस अधिक्षक के दिशा निर्देश में कसया तहसील क्षेत्र के गांव अहिरौली राजा और भठही बाबू में ऐतिहासिक छठ घाट की सफाई व्यवस्था का निरिक्षण थाना प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय किया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

रविवार को थाना प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय गांव के छठ घाटों पर पहुंचे और निरीक्षण किया।

ग्राम प्रधान अजय जायसवाल और सुभाष कानदू को मौके पर बुलाया और पूरे घाट की सफाई रंगाई पुताई,

पमरम्मत कार्य, घाट के चारों तरफ से रस्सी का ब्रेकिटिग और गोताखोरो की व्यवस्था सुनिश्चित करने के गाइड लाइन के पालन के निर्देश दिए। ताकि किसी भी दुर्घटना से निपटा जा सके।

जानकारी के अनुसार बरती महिलाओं के लिए छठ पूजा सूर्य उपासना को महत्वपूर्ण माना गया है।

जिसको लेकर हर छठ घाट की सफाई चल रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक उपाध्याय अपने थाना क्षेत्र के सभी छठ घाटों की सफाई व्यवस्था को देखकर और दुरस्त करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिया ।

क्षेत्र के अहिरौली राजा में पहुंचे तो वहां देखा कि सफाई व्यवस्था ना मात्र था तो तत्काल जेसीबी मशीन बुलाकर सफाई व्यवस्था शुरू कराया और ग्राम प्रधान अजय जायसवाल को पूरे छठ घाट पर बने बेदी को रंगाई पुताई सम्पन्न कराने की बात कही।

जिसपर ग्राम प्रधान अजय जायसवाल ने दर्जनों मजदूर बुलाकर छठ घाट और बेदी की सफाई व्यवस्था शुरू कर दिया।

उसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय ने भठही बाबू के छठ घाट पहुंचे तो वहां भी ग्राम प्रधान सुभाष कानदु को मौके पर बुलाया और हो रहे छठ घाट सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान डिम्पल पांडेय, राजेश जायसवाल, दिनानाथ ओझा, संदीप जयसवाल, अमित कुमार मौजूद रहे।

 

 

Ajay Sharmahttp://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related