Kushingar :विकासखंड खड्डा में एक ऐसा गांव का परिवार जो सरकार की मूल सुविधाओं से आज भी है वंचित, जिम्मेदार कौन…?
कुशीनगर ब्यूरो :खड्डा विकासखंड खड्डा के ग्रामसभा अहिरौली में एक ऐसा परिवार जो सरकार द्वारा दिए गए
ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना हो या शौचालय इन सुविधाओं से आज भी है वंचित
बताते चलें कि खड्डा विकासखंड खड्डा के ग्राम अहिरौली निवासी उर्मिला पत्नी लालू सैनी की 4 पुत्रियां और 1 पुत्र भी है
परिवार एक साथ एक टूटी फूटी झोपड़ी में अपना जीवन यापन करते हैं सूत्रों के हवाले से बताया जाता है
यह परिवार मेहनत मजदूरी कर किसी तरह अपनी जीविका चलाते हैं
इस गरीब परिवार वालों पर किसी सक्षम अधिकारी का ध्यान केंद्रित नहीं होता तो
वही इस ग्राम सभा के जिम्मेदार प्रधान यहां तक यह बताया जाता है
कि इस परिवार की दैनिक स्थिति इतनी खराब है कि इसी तरह अपने परिवार वालों का पेट भर लेते हैं
तो वही सरकार की सारी मूल सुविधाओं से वंचित हैं आखिर जिम्मेदार कौन