Murder कर शव जलाने मामले में मुकदमा दर्ज अब तक हनुमान गंज पुलिस नहीं कर पाई गिरफ्तारी
कुशीनगर :खड्डा तहसील थाना हनुमानगंज धरनी पट्टी में बीते 2 जुलाई को एक युवती के साथ दुष्कर्म कर बेरहमी से हत्या(Murder) कर शव को जला देने का मामला प्रकाश में आया था
क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया जिस पर हनुमान गंज पुलिस हरकत में आते हुए दुष्कर्म व हत्या(Murder) के मामले में आरोपियों पर किया मुकदमा दर्ज तो कर दिया
लेकिन अब तक मुकदमा दर्ज करने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी थाना हनुमान गंज पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है।
थाना हनुमानगंज क्षेत्र के ग्राम सभा धरनीपट्टी 19 वर्ष एक लड़की को गांव के एक युवक द्वारा दुष्कर्म कर शव को जला दिया गया था
मीडिया के सुर्खियों में आने के बाद हनुमान गंज पुलिस ने तिन युवकों पर धारा 376 302 201 506 के तहत दीपू चौहान छोटेलाल सुरेश पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया
लेकिन आज तक गिरफ्तारी नही हो सकी है मृतका के पिता रामगुलाम कुशवाहा पुत्र नंदकिशोर कुशवाहा आला अफसरों को शिकायती पत्र देते हुए गिरफ्तारी की मांग की है l
रिपोर्ट :s.s singh