Parade: रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर परेड एसपी के द्वारा ली गई सलामी
Parade: कुशीनगर जनपद में रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर शुक्रवार को परेड कराते हुये परेड की सलामी ली गई।
सलामी ग्रहण करने के उपरांत पुलिस बल की दौड़ कराई गई एवं टोली वार परेड ड्रिल का निरीक्षण करते हुए परेड ड्रिल के संबंध में जानकारी दिया गया!
साथ ही कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने व किसी भी परिस्थितियों का सामना करने हेतु पुलिस लाइन में पुलिस बल द्वारा बलवा मॉक ड्रिल व दंगा निरोधक उपकरणों का अभ्यास कराया गया।
पीआरवी 112वाहनों का किया जांच
बलवा ड्रिल एवं टियर गैस सामग्री को चेक किया गया एवं सभी को आदेशित किया गया। पीआरवी 112वाहनों का जांच भी किया गया कि सायरन / पी.ए. सिस्टम चालू हालत में हो यह सुनिश्चित करें।
उक्त ड्रिल के दौरान शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का परीक्षण किया गया। साप्ताहिक परेड के उपरान्त पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण किया गया एवं आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों को चेक कर अद्यतन रखने हेतु सम्बन्धित को दिया गया दिशा-निर्देश।
इसके अतिरिक्त समस्त थानों पर भी शुक्रवार की परेड करायी गयी। शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए समस्त पुलिस कर्मियों से दौड़ लगवायी गयी एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल भी करवाया गया ।