Road Accident :दो दोस्तो का रोड एक्सिडेंट मे गई जान,परिवार में पसरा मातम
Road Accident: कुशीनगर के हनुमानगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत एक ही गांव निवासी दो अज़ीज़ दोस्तों की पिपराइच-गोरखपुर रोड़ पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के समीप खड़ी जेसीबी में भीषण टक्कर में दोनों की जान चली गई।
स्थानीय पुलिस दोनों शवों को शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ईद पर्व बाद दोनों युवकों की शादी की तैयारी मातम में बदल गई। घर वालों के चीख पुकार से गांव में मातम पसरा है।
हनुमानगंज थाना क्षेत्र के खेमनछपरा गांव निवासी कलीमुल्लाह अंसारी के छोटे लड़के सिजारत 23 वर्ष अपने गांव के ही दोस्त तशौवर 24 वर्ष को साथ लेकर मोटरसाइकिल से बुधवार की शाम 5 बजे घर से अपने बुआ के घर पिपराइच के लिए निकले।
पहले अपने दोस्त की बुआ के घर थाना क्षेत्र के डोमन पट्टी गांव गए और वहां सबसे मिलजुलकर पिपराइच के लिए निकल लिए।
ज्योंहि पिपराइच और गोरखपुर के बीच पहुंचे, निर्माणाधीन ओवरब्रिज के समीप सामने से तेज रोशनी से उनका संतुलन बिगड़ गया और बाइक खड़ी जेसीबी में जा टकराई।
टक्कर इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची गोरखपुर जिले की पिपराइच पुलिस मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोरखपुर भेज दिया।
इधर मौत की खबर सुनते ही दोनों मृतक युवकों के घर वालों का रो- रोकर बुरा हाल है।
घर पर ईद पर्व को लेकर खुशियां मनाई जा रही थी और उसके बाद ही दोनों की शादी तय थी, इन तमाम खुशियां पर ग्रहण लग गया और परिवार में मातम पसरा है।