Seminar:पत्रकार देवर्षि नारद जयंती के मौके पर विचार गोष्ठी का किया आयोजन
Seminar: पडरौना। स्थानीय नगर के श्याम मैरेज हॉल में शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग द्वारा आद्य पत्रकार देवर्षि नारद जयंती के मौके पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता सह क्षेत्र प्रचार प्रमुख पूर्वी उत्तर प्रदेश मनोज कांत, सह विभाग संघचालक डा.चन्द्रशेखर सिंह, नगर संघचालक डा.प्रेमचंद सिंह ने आदि पत्रकार देवर्षि नारद जी के चित्र पर पुष्पार्चन व दीपप्रज्ज्वलित कर किया।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए मनोज कांत ने कहा कि देवर्षि नारद दुनिया के आद्य पत्रकार थे, क्योंकि देवर्षि नारद ने इस लोक से उस लोक में परिक्रमा करते हुए संवादों के आदान-प्रदान द्वारा पत्रकारिता का प्रारंभ किया।
इस प्रकार देवर्षि नारद पत्रकारिता के आदि पुरुष हैं, जो इधर से उधर घूमते हुए संवाद का सेतु बनाया। भारतीय पत्रकारिता सत्य व तथ्य पर आधारित है।
शीलवान व्यक्ति की सभी सुनते हैं। पत्रकार समाज का दर्पण होता है, स्वस्थ समाज के निर्माण में पत्रकारों का अहम योगदान है।
कार्यक्रम में सह क्षेत्र प्रचार प्रमुख ने मौजूद पत्रकारों को सम्मानित किया। संचालन जिला प्रचार प्रमुख नत्थू शर्मा ने किया।
इस दौरान सह प्रांत गौ सेवा प्रमुख फूलबदन, जिला कार्यवाह रवि कीर्ति, जिला प्रचारक मनीष, सह प्रचार प्रमुख दीनानाथ, नगर कार्यवाह विशाल, डा.निलेश मिश्र, धनंजय, सुमित, रामाश्रय गौतम, दीपक आदि मौजूद रहे।