Train: ट्रेन की चपेट में आने से 23वर्षीय युवक की कटकर हुई मौत
Train: गोरखपुर -नरकटियागंज रेलखंड के खड्डा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की रात
नरकटियागंज जा रही पैसेंजर ट्रेन के चपेट में आने से एक 23 वर्षीय युवक की कटकर मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पहुंची जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है।
शव की शिनाख्त वगहा विहार निवासी लक्ष्मण कुमार के रूप में हुई है।
वताते चले कि वीती रात गोरखपुर से नरकटियागंज की ओर जा रही 05450 पैसेंजर ट्रेन
खड्डा रेलवे स्टेशन पर एक युवक का शव देखकर स्टेशन के यात्रियों में सनसनी फ़ैल गई।
स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंचे
चौकी प्रभारी पड़रौना रामदयाल, हेड कांस्टेबल लाल बहादुर यादव, सिपाही संजय चौधरी आदि ने
शव को कब्जे में लेकर उसके जेब से मिले मोबाइल नम्बर से उसके परिजनों को सूचना दिया।
युवक की पहचान लक्ष्मण कुमार निवासी बगहा बिहार उम्र 23 वर्ष के
रूप में हुई। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में दिया ।