Vishwakarma Manifest Day:विश्वकर्मा प्रकट दिवस मानने को लेकर विश्वकर्मा वंशजों की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न
Vishwakarma Manifest Day: स्थानीय नगर पंचायत अंतर्गत अंबेडकर नवोदय शिक्षा निकेतन परिसर में विश्वकर्मा प्रकट दिवस मानने को लेकर तहसील क्षेत्र के विश्वकर्मा वंशजों की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमें आगामी 23 फरवरी को विश्वकर्मा प्राकट्य दिवस मनाने की चर्चा हुई।
चर्चा के दौरान सुदीप विश्वकर्मा ने बताया कि 23 फरवरी के दिन भगवान विश्वकर्मा इस धरती पर प्रकट हुए थे इसके उपलक्ष्य में विश्वकर्मा वंशज उनकी जयंती मनाते चले आ रहे हैं
विगत वर्ष भी इसी दिन खड्डा नगर सहित आसपास क्षेत्र के विश्वकर्मा वंशजों ने आयोजित स्थल पर आकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चन किया तथा संगठन को व्यापक रूप से और सशक्त करने पर बल दिया था ।
इसी क्रम मे गोविंद शर्मा ने कहा कि प्रत्येक न्याय पंचायत के गांव में सभी विश्वकर्मा बन्धू प्रयास करें की सभी लोग संगठित रहे और विश्वकर्मा प्राकट्य दिवस के अवसर पर आयोजन स्थल पर मौजूद रहकर पूजन अर्चन कर आने वाली पीढ़ियां को एक संदेश दें।
इस मौके पर अजय शर्मा, अतुल विश्वकर्मा सुदीप विश्वकर्मा, निखिलेश विश्वकर्मा, संजय शर्मा, अमित शर्मा, विश्वकर्मा सुग्रीव विश्वकर्मा, प्रदीप शर्मा मठिया आलम, अजीत विश्वकर्मा, राजकिशोर विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा खड्डा, गुड्डू विश्वकर्मा,
गोविंद शर्मा चंद्रभान विश्वकर्मा लंगडी, अमित विश्वकर्मा दिवाकर विश्वकर्मा, गंगवा छाप्पर, विनोद शर्मा अहिरौली, संजय शर्मा खड्डा ,दुर्गेश विश्वकर्मा खड्डा ,मनोज शर्मा खड्डा आदित्य शर्मा बिशनपुर,दहारी विश्वकर्मा, आदि मौजूद रहे।