World pharmacy day:सरस्वती देवी महाविद्यालय खड्डा में डी.फार्म विभाग की ओर से स्कोप ऑफ फार्मेसी विषयक सेमिनार का किया आयोजन
रिपोर्ट :अनिल कुमार सिंह
World pharmacy day: कुशीनगर जनपद खड्डा में सरस्वती देवी महाविद्यालय में डी.फार्मा विभाग द्वारा वर्ल्ड फार्मेसी डे के अवसर पर “स्कोप ऑफ फार्मेसी” विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया।
विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और फार्मेसी क्षेत्र की संभावनाओं पर चर्चा की।कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन से किया।विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा, “फार्मेसी क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं और यह क्षेत्र समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
फार्मा के छात्रों को अपने दायित्वों को समझना चाहिए और समाज की सेवा में लगना चाहिए।”महाविद्यालय के प्राचार्य दीपक मिश्र ने कहा, “फार्मेसी क्षेत्र में शिक्षा और अनुसंधान की बहुत आवश्यकता है।
हमें अपने छात्रों को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।फार्मेसी विषयक प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिसमें छात्रों ने विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किए।
इसमें जन औषधि केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महिला प्रसूति केंद्र, जिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज आदि के मॉडल शामिल थे।
छात्र राम आधार ने पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्कोप ऑफ फार्मेसी पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में विशाल, रुनझुन, रितिका, राम आधार, इंद्रजीत, चांदनी, अकरम, अबूजर, समीना आदि छात्रों ने भाग लिया।
इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजीत तिवारी, विभा सिंह, अजीत मद्धेशिया, अजमेर अंसारी, साक्षी विश्वकर्मा, दीपक शास्त्री, राघवेंद्र मिश्र आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता शिवम पाण्डेय ने किया।