मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ब्लॉक प्रमुख ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, ऑडियो वायरल..?
जनपद के फिरोजाबाद में हाथवंत के ब्लॉक प्रमुख सुरेश यादव के खिलाफ जसराना थाने में आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
आरोप है कि किसी से मोबाइल पर बातचीत के दौरान सुरेश यादव ने
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसका ऑडियो वायरल हो गया।
जसराना थाना क्षेत्र के फतेहपुर कटैना निवासी राजेश अली ने थाने में इस संबंध में तहरीर दी।
जिसमें आरोप लगाया गया कि नौ अगस्त को उनके मोबाइल पर एक ऑडियो क्लिप आई।
जिसमें ब्लॉक प्रमुख सुरेश यादव किसी से बात कर रहे हैं। बातचीत में उनके द्वारा मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक और अशोभनीय टिप्पणी की गई।
इंस्पेक्टर जसराना आजाद सिंह का कहना है कि राजेश अली की तहरीर पर
आईटी एक्ट व अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना शुरू कर दी गई है।
सरकारी नौकरी छोड़कर सपा से शुरू की थी राजनीति
सुरेश यादव पूर्व में जिला पंचायत में अधिकारी रहे। आगरा जिला पंचायत में कई साल अपर मुख्य अधिकारी के पद पर रहे।
2017 में नौकरी से इस्तीफा देकर सपा की सक्रिय राजनीति शुरू की और विस चुनाव में टिकट की दावेदारी की, मगर टिकट नहीं मिली।
इस बार भी टिकट न मिलने पर उन्होंने सपा से दूरी बना ली। पिछली बार वे ब्लॉक प्रमुख बने।
सुरेश यादव का कहना है कि उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की। न ही एफआईआर की जानकारी है।