a legislator in the assembly मोबाइल गेम खेलते दूसरे पान मसाला खाते दिखे, सपा ने वीडियो ट्वीट कर बीजेपी पर.? 

Date:

spot_img
spot_img

Date:

spot_img
spot_img

a legislator in the assembly मोबाइल गेम खेलते दूसरे पान मसाला खाते दिखे, सपा ने वीडियो ट्वीट कर बीजेपी पर.?

a legislator in the assembly: समाजवादी पार्टी ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अलग-अलग दो

वीडियो शेयर किए हैं जिसमें विधानसभा में एक विधायक मोबाइल गेम खेलते दिख रहे हैं

https://twitter.com/MediaCellSP/status/1573503069538525184?s=20&t=FOHP3_bkDztXNY9BRdt2YQ

तो दूसरे पान मसाला खाते। सपा ने वीडियो के जरिए भाजपा पर निशाना साधा है।

ट्विटर पर लिखा है कि भाजपा विधायकों को जनसमस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। ‘कम्प्यूटर जगत ‘ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर पर वीडियो जारी करते हुए लिखा है, ”सदन की गरिमा को तार-तार कर रहे भाजपा।

विधायक! महोबा से भाजपा विधायक सदन में मोबाइल गेम खेल रहे, झांसी से भाजपा विधायक तंबाकू खा रहे।

इन लोगों के पास जनता के मुद्दों के जवाब हैं नहीं और सदन को मनोरंजन का अड्डा बना रहे। बेहद निंदनीय एवं शर्मनाक!’

वहीं सपा के ट्विटर अकाउंट पर जारी दूसरे वीडियो में एक विधायक पान मसाला खाते दिख रहे हैं।

सपा ने अपनी पोस्‍ट में उन पर कैंसर को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।

https://twitter.com/MediaCellSP/status/1573548118603202560?s=20&t=wgg_CvQ46WAlcW1hee6uZg

बता दें कि यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र 23 सितम्‍बर को समाप्‍त हो चुका है।

शुक्रवार को सत्र के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी सदस्‍यों ने सदन से वॉकआउट किया था।

इसके पहले के चार दिन भी सपा लगातार अक्रामक बनी रही।

पहले दिन ही पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव की अगुवाई में पैदल मार्च के लिए निकले सपाइयों को पुलिस ने रोक दिया

था लेकिन आखिरी दिन सदन से वॉकआउट करने के बाद उन्‍होंने सपा दफ्तर तक पैदल मार्च किया।

सदन के अंदर घमासान के बाद अब सपा ने वीडियो जारी कर सत्‍तारूढ़ बीजेपी के विधायकों पर आरोप लगाया है।

 

Share This:
Ajay Sharmahttp://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Most Popular

More like this
Related