Rajdhani Express Train:इस लिए गुस्साए गेटमैन ने लालझंडी लगाकर रोक दी राजधानी एक्सप्रेस
Rajdhani Express Train:यूपी के हरदोई में स्टेशन मास्टर और रेलवे फाटक के गेटमैन के बीच हुए झगड़े ने
बवाल खड़ा कर दिया। गुस्साए गेटमैन ने रेलवे ट्रैक पर लालझंडी लगाकर राजधानी ट्रेन को रोक दिया।
करीब 45 मिनट तक रेल यातायात बाधित रहा। कई ट्रेनें भी रुकी रहीं।
ट्रेन रोके जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गेटमैन को समझाने का प्रयास किया।
Rajdhani Express Train
लखनऊ-बरेली रूट पर टोंडरपुर के निकट एक स्टेशन मास्टर व रेलवे फाटक के गेटमैन के बीच किसी बात को लेकर
शनिवार को विवाद हो गया। इसके बाद कुछ लोगों ने गेटमैन पर फायर कर दिया।
इससे गुस्साए गेटमैन ने रेलपटरी पर लाल झंडी लगाकर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया।
सूचना पाकर मौके पर डायल 112 पुलिस पहुंची। गेटमैन सुनील से बातचीत की।
उसे समझाकर शांत कराने का प्रयास किया। गेटमैन का आरोप है कि उसकी जान को खतरा है।
दोषियों पर कार्रवाई की जाए। इस बीच नवचनदी, सियालदह, गरीबरथ, एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन प्रभावित हुईं।
हरदोई स्टेशन से पहुंचे रेलवे अफसरों के समझाने पर गेटमैन शांत हुआ। इस पर 48 मिनट बाद रेल यातायात बहाल हो गया।