UP : स्कूल बैग में छिपा था सांप, बच्चे ने खुलते ही…
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जौनपुर के सराय ख्वाजा अंतर्गत हरही गांव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, जौनपुर के मल्हानी इलाके में शुक्रवार सुबह 11वीं कक्षा के एक बच्चे को स्कूल बैग में छिपे सांप ने काट लिया.
बच्चे को अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक छात्र ने जैसे ही अपना बैग खोला, उसमें छिपे सांप ने उसे डस लिया.
परिजनों को जैसे ही बच्चों को सांप के काटने की खबर मिली, उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सांप का जहर इतना खतरनाक था कि बच्चा सहन नहीं कर सका और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद उसके स्कूल में शोक अवकाश घोषित कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार 11वीं कक्षा में पढ़ने वाला आकाश कुमार अपने छोटे भाई को स्कूल भेजने के लिए पोल पर लटके बैग को नीचे उतार रहा था.
बैग उतारते समय बैग उसके हाथ से छूट गया, जिससे उसमें छिपे सांप को लगा कि उसे काट लिया गया है। सांप ने खुद पर हमला मानकर आकाश कुमार की टांग काट ली।
सांप के काटने के बाद आकाश की तबीयत बिगड़ने लगी। परिवार ने तुरंत आकाश को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
उधर, आकाश की मौत की खबर सुनते ही स्कूल में मातम छा गया। स्कूल प्रशासन ने शोक जताने के लिए तत्काल स्कूल की छुट्टी बढ़ा दी.