UP Vidhan Sabha Monsoon Session के पहले दिन सपा के धरना-प्रदर्शन को लेकर बवाल, कई विधायक हिरासत में
UP Vidhan Sabha Monsoon Session:यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के पहले ही दिन
लखनऊ में जमकर हंगामा देखने को मिला. सपा विधायकों ने महंगाई,
कानून-व्यवस्था जैसे तमाम मुद्दों पर योगी आदित्यनाथ की सरकार को घेरने के लिए
विधानसभा परिसर में धरना-प्रदर्शन का ऐलान
किया था, लेकिन यूपी पुलिस प्रशासन से इसकी
इजाजत देखने को नहीं मिली. इसके बाद सपा विधायकों को हिरासत में लिया जाने लगा
और पुलिस उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले गई. इस दौरान पुलिस और विपक्षी विधायकों के बीच
गुत्थमगुत्था भी देखने को मिली. सपा विधायक हाथों में पोस्टर लिए हुए थे और लेवाना
अग्निकांड जैसे तमाम मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
सपा कार्यालय से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी धरना प्रदर्शन में
शामिल होने वाले थे. पुलिस का कहना है कि विधानसभा परिसर में धारा 144 लागू है,
लिहाजा वहां विरोध प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी जा सकती. लेकिन सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि
हम हर कीमत पर धरना प्रदर्शन करके रहेंगे. सपा कार्यालय के बाहर भी भारी पुलिस बंदोबस्त था
और प्रदर्शन करने निकलने के दौरान मनोज पांडेय समेत कई सपा विधायकों
को हिरासत में ले लिया गया.सपा दफ्तर पूरी छावनी में तब्दील था.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी विपक्षी विधायक को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
उन्हें माननीय न्यायालय के आदेश के अनुसार इको गार्डन ले जाया गया है.
ये विधायक वहां अपना विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं. लेकिन विधानसभा परिसर के
आसपास धरना-प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. सपा विधायकों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई गई.
उनका कहना है कि सपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी इस संबंध में अवगत करा दिया गया है.
हालांकि सपा विधायक लगातार विधानसभा परिसर में प्रदर्शन को लेकर अड़े हुए हैं.
उनका कहना है कि विधायकों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन
किया जा रहा है. सरकार भ्रष्टाचार, महंगाई और अन्य मुद्दों से भाग रही है.
सपा नेता रविदास मेहरोत्रा का कहना था कि समाजवादी पार्टी के विधायक विधानभवन में धरना प्रदर्शन करने की
तैयारी में थे 14 सितंबर से 18 सितंबर तक विधानसभा सत्र से पहले ही सपा के विधायक सरकार की नीतियों और
उनकी कार्यवाही के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही
सपा विधायकों के घर के बाहर पुलिस लगा दी गई है और उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया.
लखनऊ मध्य क्षेत्र से सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा के घर के बाहर सुबह से ही पुलिस तैनात रही थी.
पुलिस का कहना है कि इनको विधानसभा नहीं जाने दिया जाएगा यहां से इको गार्डन जा सकते हैं.
बाराबंकी जिले में भी सपा विधायकों के घर पुलिस का पहरा दिखा और उन्हें हाउस अरेस्ट किया.
पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप, पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा सहित अन्य विधायकों को पुलिस ने नजरबंद
किया. ये नेता विधानसभा भवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरना देने की तैयारी में थे.
गोप ने कहा, समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है.
भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी उत्पीड़न के खिलाफ हम आवाज उठाते रहेंगे.