Video news :डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में कुछ ऐसा हुआ कि वहां मची अफरा-तफरी,लोगों को समझा ही नहीं आ रहा था कि आखिर ये सब हुआ कैसे?
Video news :यूपी के सिद्धार्थनगर में डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में कुछ ऐसा हुआ कि वहां मानो अफरा-तफरी मच गई।
लोगों को समझा ही नहीं आ रहा था कि आखिर ये सब हुआ कैसे?
दरअसल डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में अचानक एक सांप निकल आया था।
कार्यक्रम के दौरान कई लोग मौजूद थे। सांप को देखते ही वहां अफरा-तफरी मच गई।
सांप भी भगदड़ को देखकर इधर-उधर जाता दिखाई दिया। हालांकि कुछ देर बाद जब सांप चला गया तो लोगों ने राहत की सांस ली।
https://twitter.com/HindustanUPBH/status/1574025716663865345?s=20&t=nJFElWm9IoBDLmiyGPl42w
दरअसल सिद्धार्थनगर जिले के मिठवल विकास खंड के ग्राम समोगरा में चौपाल लगाई गई थी।
जिसे डिप्टी सीएम संबोधित कर रहे थे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को सुनने के लिए भी कई लोग आए हुए थे।
इसमें पुलिस-प्रशासन से लेकर कार्यकर्ता भी मौजूद थे। इसी बीच एक सांप कहीं से निकल कर
डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में पहुंच गया। इससे अफरातफरी मच गई। मंत्री ने सभी को शांत कराते हुए कहा कि कोई
सांप को मारे न। कुछ देर में सांप धीरे से वहां से निकल गया। इस घटना के बाद जिला प्रशासन की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।