Ration कार्डधारकों के लिए बड़ी खबर, जून का राशन अब अगस्त में मिलेगा
सरकरी अधिकारियों की लापरवाही के कारण अभी तक जून द्वितीय पक्ष का राशन वितरण शुरू नहीं हो पायी है।जुलाई के राशन का आवंटन तक नहीं किया गया है। समय से राशन नहीं मिलने पर राशन कार्ड धारक परेशान है।
लेकिन, अब राशन कार्डधारकों के लिए राहत की खबर आई है। जून का राशन अगस्त में देने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार ने माह में दो बार राशन वितरण करने की व्यवस्था की है।
प्रथम पक्ष में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत प्रत्येक राशन कार्ड धारकों को गेहूं व चावल के साथ तेल, नमक व चना दिया जाता है।
द्वितीय पक्ष में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रत्येक राशन कार्ड धारकों को एक यूनिट पर पांच किलो चावल देने का प्रविधान है।
शासन स्तर पर बैठे अधिकारियों की लापरवाही के कारण समय से चना, तेल व नमक की आपूर्ति नहीं की जा रही है। जिसके कारण से जून का प्रथम पक्ष का राशन 30 जुलाई तक वितरण किया जाना है।
उसके बाद जून द्वितीय पक्ष का राशन अगस्त के प्रथम सप्ताह में किए जाने की संभावना है। जुलाई के प्रथम पक्ष में वितरण करने के लिए चना नमक व तेल की खरीदने तक का आर्डर नहीं दिया है।
माना जा रहा है कि सितंबर में जुलाई का खाद्यान्न राशन कार्ड धारकों को मिल पाएगा।मुरादाबाद जिले में जून के प्रथम पक्ष का राशन 95 प्रतिशत कार्ड धारकों ने ले चुके हैं।
पांच प्रतिशत राशन कार्ड धारकों ने अभी तक राशन नहीं लिया है। आपूर्ति विभाग राशन सभी कार्ड धारकों को राशन वितरण करने का प्रयास कर रहे हैं।
जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि समय से चना, नमक व तेल नहीं मिले से जून का राशन अभी तक वितरण किया जा रहा है।
जून के द्वितीय सप्ताह का राशन अगस्त में वितरण किया जाना है। जिसमें राशन कार्ड धारकों को केवल चावल दिया जाएगा।