भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत के मौके पर बड़े सियासी शो की तैयारी में कांग्रेस, जानें क्या है पूरा प्लान
महंगाई पर हल्ला बोल रैली की कामयाबी के बाद कांग्रेस ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक
राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) की शुरूआत को बड़े सियासी जलसे का रूप देने के लिए
पूरा जोर लगा दिया है। यात्रा के शुरु होने के मौके पर कांग्रेस शासित दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ यूपीए के सहयोगी
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन कन्याकुमारी में मौजूद रहेंगे।
इस दौरान खास बात यह होगी कि स्टालिन ही इस यात्रा के लिए राहुल गांधी को राष्ट्रध्वज सौंपेगे।
कांग्रेस कार्यसमिति के तमाम सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी के नेता
भी यात्रा की शुरूआत को सियासी रुप से प्रभावी बनाने के लिए कन्याकुमारी पहुंच रहे हैं।
‘भारत जोड़ो यात्रा’ का थीम गीत लांच
भारत जोड़ो यात्रा का थीम गीत लांच करते हुए सोमवार को कांग्रेस ने मोदी सरकार पर यह कहते हुए तंज कसने का
मौका नहीं छोड़ा कि कश्मीर से कन्याकुमारी की यह यात्रा ‘मन की बात’ जैसा नहीं है
बल्कि इसका मकसद देश के हर कोने के लोगों की चिंताएं और आवाज को दिल्ली तक पहुंचाना है।
कांग्रेस के संचार महासचिव जयराम रमेश ने यात्रा का थीम गीत पार्टी मुख्यालय में लांच करते हुए
कहा कि इसके बोल ‘एक तेरा कदम, एक मेरा कदम, मिल जाए, जुड़ जाए अपना वतन’ यात्रा का उद्देश्य बताते हैं।
छह सितंबर को श्रीपेरंबदूर जाएंगे राहुल गांधी
कन्याकुमारी से कश्मीर तक की इस बड़ी यात्रा की सात सितंबर को शुरूआत करने से पहले राहुल गांधी छह सितंबर
को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदुर जाएंगे और वहां अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि देकर
प्रार्थना सभा में शामिल होंगे। यात्रा की औपचारिक शुरूआत के दिन सात
सितंबर को कन्याकुमारी में विवेकानंद राक मेमोरियल पर राहुल के श्रद्धासुमन का कार्यक्रम रखा गया है।
इसके बाद गांधी मंडपम में सबसे खास आयोजन होगा, जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और
छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के कई बड़े नेताओं की मौजूदगी
में एमके स्टालिन राहुल गांधी को यात्रा के लिए तिरंगा सौंपेगे।
पार्टी के झंडे की जगह तिरंगे का होगा उपयोग
इस यात्रा के दौरान कांग्रेस अपनी पार्टी के झंडे की जगह तिरंगे का उपयोग कर रही है
ताकि विपक्ष के अन्य दलों के नेताओं और सिविल सोसाइटी के लोगों के लिए यात्रा से जुड़ने में हिचक न हो।
हुबली में खादी से बना ध्वज राहुल को सौंपेंगे स्टालिन
जयराम रमेश ने कहा कि स्टालिन जो राष्ट्रध्वज राहुल को सौंपेगे वह पालिस्टर का नहीं बल्कि कर्नाटक के हुबली में
खादी से बना होगा। इस कार्यक्रम में सिविल सोसाइटी के कुछ लोग भी शामिल होंगे।
योगेंद्र यादव समेत सिविल सोसाइटी के कुछ प्रतिनिधियों ने यात्रा में शामिल होने की हामी भरी है।
राहुल के साथ 117 नेता करेंगे कन्याकुमार से कश्मीर तक की पदयात्रा
हालांकि पार्टी ने अभी गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों की पूरी सूची जारी नहीं कि है
और जयराम रमेश के अनुसार यात्रा जिस राज्य से गुजरेगी उसके हिसाब से इसमें लोग जुड़ते रहेंगे।
राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के 117 नेता कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा करेंगे।
राहुल गांधी नहीं कर रहे यात्रा का नेतृत्व- रमेश
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया के बीच पार्टी का नया अध्यक्ष चुने जाने पर यात्रा का नेतृत्व कौन करेगा,
इस सवाल पर जयराम ने कहा कि राहुल गांधी यात्रा का नेतृत्व नहीं कर रहे, बल्कि अन्य यात्रियों के साथ चलेंगे।
गांधी मंडपम में कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ
उस जगह पर एक रैली करेंगे जहां से यात्रा शुरू होगी और इसके अगले दिन से भारत जोड़ो यात्रा की औपचारिक शुरूआत होगी।
यात्रा की होगी लाइव स्ट्रीमिंग
जयराम के अनुसार 3570 किमी लंबी इस यात्रा में प्रतिदिन यात्रा दो पालियों में 22-23 किमी चलेगी।
सुबह 7-10:30 बजे पहली पाली में और फिर दोपहर 3:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक दूसरी पाली में यात्री चलेंगे।
जयराम के अनुसार यात्रा को पूरे देश में यात्रा की आधिकारिक वेबसाइट पर भी लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देखा जा सकेगा।