Mukesh Ambani लगांएगे गीगा फैक्टरी, कहा-रिलायंस हमेशा गुजरात की कंपनी रहेगी

Date:

Mukesh Ambani लगांएगे गीगा फैक्टरी, कहा-रिलायंस हमेशा गुजरात की कंपनी रहेगी

Mukesh Ambani: वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के 10वें संस्करण में रिलायंस इंडस्ट्रीज के

चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा गुजरात आधुनिक भारत की वृद्धि का प्रवेश द्वार है।

उन्होंने कहा, ” मैं आज दोहराता हूं कि रिलायंस हमेशा गुजरात की कंपनी रहेगी।

रिलायंस ने भारत में 12 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया है, जिसमें से एक तिहाई निवेश गुजरात में किया है।

यह भी पढ़ें :Mukesh Ambani की नई कंपनी संभालेंगी ईशा अंबानी, RBI ने दी मंजूरी

वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में गुजरात में गीगा फैक्टरी शुरू करने के लिए तैयार हूं।”

उन्होंने कहा, ” गुजरात वर्ष 2047 तक 3000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा

भारत को 2047 तक 35000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने से कोई ताकत नहीं रोक सकती।”

मुकेश अंबानी ने गुजरात और वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन का स्वागत किया।

इसे वैश्विक स्तर पर सबसे प्रतिष्ठित निवेशक शिखर सम्मेलनों में से एक माना जाता है।

यह शिखर सम्मेलन दो दशकों से जारी है। मुकेश अंबानी ने ‘मोदी है तो मुमकिन है’

इन शब्दों के साथ संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा- जब मेरे विदेशी दोस्त मुझसे पूछते हैं

कि मोदी है तो मुमकिन है का मतलब क्या है तो मैं कहता हूं कि भारत के प्रधानमंत्री एक विजन बनाते हैं

और उसे क्रियान्वित करते हैं, वे असंभव को संभव बना देते हैं।

यह भी पढ़ें :Reliance: रिलायंस का शेयर फिर उड़ा रहा गर्दा! लोगों को किया मालामाल, अब रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा

मेरे पिता धीरूभाई अंबानी मुझसे कहा करते थे कि गुजरात हमेशा तुम्हारी कर्मभूमि रहेगी।

बता दें 10 से 12 जनवरी तक सम्मेलन के 10वें संस्करण का आयोजन होगा।

इस वर्ष के सम्मेलन का विषय गेटवे टू द फ्यूचर है। इसमें 34 देश और 16 संगठन शामिल हो रहे हैं।

पीएम मोदी का कहना है कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट आत्मनिर्भर भारत के लिए

समृद्ध गुजरात की परिकल्पना के साथ नई ऊंचाइयां हासिल करता रहेगा।

Ajay Sharmahttp://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related