सीओ के असहयोगात्मक रवैए से नाराज जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम को सौंपा आवेदन

Date:

सीओ के असहयोगात्मक रवैए से नाराज जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम को सौंपा आवेदन

सीओ के रवैए में नहीं आया बदलाव तो 12 सितंबर से अंचल के समक्ष करेंगे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

बगहा से प्रकाश राज कि रिपोर्ट:-

पिपरासी प्रखंड के आधार दर्जन जनप्रतिनिधियों सहित दर्जनों लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन सौंपकर

पिपरासी सीओ ललित कुमार सिंह पर सरकार के कार्यों में सहयोग नहीं रहने का आरोप लगाया है ।

एसडीएम को सौंपे आवेदन में लिखा है कि पिपरासी सीओ ललित कुमार सिंह के द्वारा सरकारी कार्यों में रूचि नहीं ली

जा रही है । जिससे सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाएं अधर में लटका है ।पिपरासी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के

भवन निर्माण हेतु अभी तक भूमि उपलब्ध नहीं कराया गया है । जबकि वहां सरकारी भूमि उपलब्ध है ।

इसी प्रकार सेमरा लबेदाहा पंचायत के कांटी टोला के कटाव पिड़ीतो को अभी तक ऊंचे स्थान पर बसाने के लिए भूमि

चिन्हित नहीं किया गया। जिससे अभी भी वहां के लोग बाढ़ के दंश झेलने को मजबूर हैं ।

वही पशु चिकित्सालय भवन,कई पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध नहीं कराने से

सरकार की अति महत्वपूर्ण योजनाएं अधर में लटक गया है । वही जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम को सौंपे आवेदन में बताया

है कि अगर अंचलाधिकारी पिपरासी के द्वारा अगर जल्द ही इन सभी कार्यों के लिए भूमि उपलब्ध नहीं कराया गया तो

वाध्य होकर आगामी 12 से पिपरासी अंचल कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण ढंग से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया

जाएगा । एसडीएम से मिलकर आवेदन सौंपने वालों में पिपरासी मुखिया राजकुमार सहनी,पिपरासी प्रखंड प्रमुख

प्रतिनिधि मंजेश सहनी, पंचायत समिति सदस्य नीरज कुमार शर्मा, राजकुमार रंजन,जवाहीर बैठा,भुआल सहनी, विनोद राम, त्रिवेणी राम सहित दर्जनों लोग शामिल रहे ।

Ajay Sharmahttp://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Mahotsav:कुमाउनी खाद्य महोत्सव एवम वर्कशॉप का भव्य किया गया आयोजन

Mahotsav:कुमाउनी खाद्य महोत्सव एवम वर्कशॉप का भव्य किया गया...

Evaluation: धीमी गति से शुरू हुआ बोर्ड कापियों का मूल्यांकन

Evaluation: धीमी गति से शुरू हुआ बोर्ड कापियों का...