स्कूली बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य लाभ, फिटनेस एवं खेल गतिविधि,योग के प्रति जागरूक करने दिए निर्देश
नगरी – धमतरी: वनांचल स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी स्थित शालाओं में अध्ययनरत
स्कूली बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य लाभ, फिटनेस, खेल गतिविधि योग के प्रति जागरूक करने विकासखंड शिक्षा
अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने समस्त संस्था प्रमुखों एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों को निर्देशित किये है
| इस सम्बन्ध बी.ई.ओ. सिंह ने बताया की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एन.एच.एम् द्वारा विकासखंड के चिन्हित ग्राम
पंचायतों में हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर संचालित किया जा रहा है| उक्त हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के माध्यम से ग्राम के स्कूली
बच्चों को खेल गतिविधियों के माध्यम से ग्राम वासियों बुजुर्गों महिलाओं को शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किये जाने
के निर्देश सभी संस्था प्रमुखों एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों को दिए गए है |
बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश सिंह ने ग्राम स्तर पर संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य सुरक्षा कार्यक्रम से समन्वय कर उनके
कार्यों के साथ खेल गतिविधियों को जोड़कर बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य लाभ,
फिटनेस एवं भय मुक्त वातावरण तैयार करने के उद्देश्य से नजदीकी हेल्त एवं वेलनेस सेंटर में विभिन्न खेल गतिविधि,
योग आदि के माध्यम से ग्रामवासियों पालकों, छात्र-छात्राओं, माताओं को एकत्रित कर खेल गतिविधि,
लघु खेल सामाग्री बॉल नेट आदि के माध्यम से हेल्थ वेलनेस सेंटरों में कार्यरत कर्मचारियों ,
स्कूलों के व्यायाम एवं खेल शिक्षकों की सेवाएं लेते हुए सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को विभिन्न प्रकार के खेल
गतिविधि, योग आदि आयोजित किये जाने के निर्देश दिए है | इस कार्य में
स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों, शाला विकास समिति, स्वयं सेवी भावना से कार्य करने वाले
लोगो तथा राजीव युवा मितान क्लब का सहयोग लिया जावेगा |