Politics:भाजपा में शामिल होंगे शिवपाल और राजभर? डिप्टी सीएम केशव बोले-वैकेंसी और नो वैकेंसी जैसी कोई बात नहीं
Politics:शिवपाल यादव और ओपी राजभर के भाजपा में शामिल होने को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने
बड़ा बयान दिया है। डिप्टी सीएम ने कहा, वैकेंसी और नो वैकेंसी जैसी कोई बात नहीं है। जिसे पार्टी में आना है वो
पहले अपनी बात रखे। इसके बाद पार्टी इस पर विचार करेगी। यह निर्णय वैसे भी पार्टी के आलाकमान को लेना है।
दो दिनी दौरे पर प्रयागराज आए उप मुख्यमंत्री ने कौशाम्बी जाने से पहले एक बार फिर मीडिया के सवालों का जवाब
दिया। कांग्रेस की रैली पर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार ने देश को खोखला किया है।
इस काम को कांग्रेस ने बढ़ाया है। कांग्रेस अब खत्म हो रही पार्टी बन चुकी है। आश्यर्च की बात है कि जिस कांग्रेस के
अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष खुद भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे हैं और वो इस पर अपना पक्ष नहीं रख रहे,
वो आज इस मामले पर हल्ला बोल की बात कर रहे हैं। इससे देश की जनता को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
मदरसों के सर्वे के सवाल पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सर्वे इसलिए किया जा रहा है,
ताकि किसी गलत हरकत का पता चल सके। नीति बनाकर मदरसों का आधुनिकीकरण किया जा सके।
मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे केवल मौलवी न बनें, सरकार का उद्देश्य है कि यह बच्चे अच्छे डॉक्टर- इंजीनियर बन सकें।
डिप्टी सीएम ने कहा कि एआईएमआईएम चीफ असदउद्दीन ओवैसी मुसलमानों को गुमराह कर रहे हैं।
वह मुसलमानों की बेहतरी नहीं देख सकते। सरकार सभी को आगे बढ़ाना
चाहती है, इसी क्रम में मदरसों का आधुनिकीकरण भी किया जा रहा है।