There is a desire to buy something in the paternal side,घबराएं नहीं इन तारीखों पर जमकर कर सकते हैं खरीदारी

Date:

There is a desire to buy something in the paternal side,घबराएं नहीं इन तारीखों पर जमकर कर सकते हैं खरीदारी

There is a desire to buy something in the paternal side:आश्विन मास कृष्णपक्ष की प्रतिपदा से

अमावस्या तक 15 दिनों के लिए पितृगण अपने वंशजों के यहां धरती पर अवतरित होते हैं और आश्विन अमावस्या की

शाम समस्त पितृगणों की वापसी उनके गंतव्य की ओर होने लगती है. इस अवधि को पितृ पक्ष कहा जाता है.

इस दौरान पितरों की इच्छापूर्ति और उनका श्राद्ध कर पितृ दोष को दूर किया जा सकता है.

There is a desire to buy something in the paternal side

हालांकि, मान्यता है कि इस दौरान किसी भी तरह की खरीदारी नहीं करनी चाहिए.

ऐसे में लोग इस दौरान खरीदारी करने से बचते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं

कि क्या ये महज मिथ है या फिर कौन से ऐसे दिन हैं, जब खरीदारी की जा सकती है.

पितर होते हैं नाराज?

पितृ पक्ष के दौरान कुछ कार्यों को करने की मनाही है. ऐसी मान्यता है

कि इस दौरान भौतिक चीजों की खरीदारी नहीं करनी चाहिए.

ऐसा करने से पितर नाराज होते हैं. हालांकि, शास्त्रों में कहीं ऐसा जिक्र नहीं है कि खरीदारी नहीं करनी चाहिए.

परिवार में न करें लड़ाई-झगड़ा

पितृ पक्ष के दौरान आप खरीदारी कर सकते हैं, लेकिन कोई ऐसा कार्य न करें, जिससे पितर नाराज हों.

जैसे इस दौरान खुद खुश करें. किसी तरह का टेंशन न लें. परिवार के साथ अच्छे से व्यवहार करें.

घर में लड़ाई-झगड़ा न करें. परिवार में किसी तरह का कलेश न हो. इससे पितर प्रसन्न होते हैं.

कंपनियां देती हैं ऑफर

पितृ पक्ष में बिजनेस को बढ़ाने के लिए कंपनियां भी इस दौरान कई तरह के ऑफर लाती हैं.

ऐसे में इन ऑफर्स का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप बेझिझक खरीदारी कर सकते हैं.

इसके लिए कुछ शुभ तारीखें हैं, इनमें खरीदारी करने से कोई नुकसान नहीं होता है.

इन तिथियों पर खरीदारी

11, 13, 17, 24, 25 सितंबर को सर्वार्थ सिद्धि योग है. इन तिथियों को काफी शुभ माना जाता है.

इन दिनों आप टेंशन फ्री होकर खरीदारी कर सकते हैं. 13 सितंबर 2022 को वृद्धि योग भी है.

वहीं, 13 और 17 सितंबर 2022 को अमृत सिद्धि योग भी है. 16 सितंबर को रवियोग है.

ऐसे में अगर आपका शॉपिंग करने का मन है तो खदीदारी कर सकते हैं.

Ajay Sharmahttp://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related